२२ जनवरी २०१६ को हिन्दू धर्म सम्राट परमहंस स्वामी माधवानन्दजी आश्रम के पास छोटे से गाँव नीपल में निर्माण की गई पानी की टंकी को आधिकारिक रूप से खोला गया और भारत सरकार को सुपुर्द किया गया।
 1
 
विश्वगुरुजी परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंदजी महाराज के मार्गदर्शन व ॐ श्री अलखपुरीजी सिद्धपीठ परम्परा के भक्तो की मदद से १५०,००० लीटर क्षमता वाली इस पानी की टंकी का निर्माण किया गया।
2
कार्यक्रम का शुभारंभ शुरुआती घंटों में जूलुस के साथ नवनिर्मित टंकी से लेकर आश्रम तक निप्पल गाँव में किया गया।
3
 
4
 
संसद सदस्य, श्री पी.पी. चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए और आधिकारिक रूप से पानी की टंकी का उद्घाटन किया।
5
 
6
 
7
कार्यक्रम का समापन विश्वगुरुजी द्वारा दिये गये सत्संग व भोजन प्रसादी (भण्डारा), जो कि सम्पूर्ण गाँव के लिये था, हुआ।