हमारे लिये अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारी भारत भूमी पर ऐसी महान्, अद्भूत व पवित्र आत्माओं ने जन्म लिया हैं, जिन्होंने भारत की संस्कृति व शान को ऊचाईयों तक पहुँचा दिया हैं ।
हमारे परमपूज्य विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी श्री महेश्वरानन्द जी महाराज को ब्रिटिश पार्लियामेण्ट के अन्दर भारत गौरव पुरस्कार की उपाधि से सम्मानित किया गया ।
इस उपलक्ष पर विश्वगुरू महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी श्री महेश्वरानन्द जी महाराज के भारत लौटने पर जयपुर में दिनांक २६ अक्टूबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी महेश्वरानंन्द जी द्धारा उन सभी व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया जिन्हें इस उपाधि से सुशोभित किया गया था। जिसमें हमारे भूतपूर्व राज्यपाल बी. एल. जोशी जी भी पधारें। सभी अतिथियों को पूर्ण आदर सत्कार दिया गया ।
इस शुभ अवसर पर विश्वगुरू महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी श्री महेश्वरानन्द जी महाराज द्धारा वहाँ पर उपस्थित सभी भक्तजनों को अपने आशीर्वचनों से लाभांवित किया तथा भारतीय संस्कृति के प्रति पूर्ण निष्ठावान बने रहने हेतु अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने हेतु प्रेरित किया।