अगस्त २०२२
अगस्त के अंतिम सप्ताह में अर्थात भारत,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलेंड, और फिजी की यात्रा से पहले विश्वगुरुजी ने कुछ समय Rijeka (Croatia)के योग इन डेली लाइफ सेन्टर में गुजारे। 
 
Image 9
 
Rijeka में स्थित धर्म हॉस्टल और योग इन डेली लाइफ के सांस्कृतिक कार्यक्रम हॉल में पुरे एक सप्ताह का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के कई पक्ष या कह सकते है की इन सात दिनों में कई प्रकार के अलग अलग कार्यक्रमों का संपादन किया गया। जिसमे से मुख्य कार्यक्रम है जैसे - योगाभ्यास, सत्संग और प्रवचन। इसी प्रकार सामाजिक कार्यो और Adriatic Coast के प्राकृतिक आनंद के साथ यूरोप स्थित ग्रीष्मकालीन योग सेमिनार को पूर्ण किया गया। 
 
Image 1    Image 2
 
Image 3   Image 4
 
प्रतिभागियों के उत्साह और आनंद के कारण Czech Republic और Hungary के ग्रीष्मकालीन योग सेमिनार को Rijeka में भी जारी रखा गया। जहाँ विश्वगुरु परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंद जी द्वारा योग की कई नई और उन्नत शैलियाँ सिखाई गयी। जब विश्वगुरुजी Rijeka पहुंचे तो वहां उपस्थित भक्तों और कार्यक्रमों का आयोजन कराने वाली संस्थाओं के प्रयासों से एक बात तो निश्चित हो गयी थी की आयोजन संस्थाए भी अपने ही नहीं अपितु आस पास के शहरो का भी कल्याण चाहती थी। लगा जैसे पूरा शहर पहले से ही प्रवचन, सत्संग आदि की पूर्व तैयारी में हो। 
 
Image 5   Image 6
 
Image 7      Image 8
 
वहां के स्थानीय न्यूज़ चैनल्स भी लगातार सेमिनार में स्वेच्छा से और आनंद के साथ हिस्सा ले रहे थे। जो भी YIDL सेन्टर आया चाहे वो पुरे सप्ताह के लिए हो या कुछ घंटों के लिए परन्तु वो जब भी घर के लिए निकले तो सभी का ह्रदय उस समय गुरुदेव के आशीर्वाद और कृपा से भरा हुआ था। सच ही कहते पुराने लोग की संगती का असर सदैव होता है और गुरुदेव जैसे संत जहाँ भी जाते हैं वो वह उपस्थित अंधकार और निराशा को अपनी तपस्या के आधार पर प्रकाशित और आशाओं से भरा हुआ कर देते हैं।
 
Image 9   Image 10   Image 11    
 
Image 12    Image 13