फिजी गणराज्य की पावन धरातल पर विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस स्वामी श्री महेश्वरानन्द पुरी जी महाराज वहाँ विराजमान है, जो कि "दैनिक जीवन में योग" के निर्देशक हैं। जिनके द्वारा सम्पूर्ण विश्व के विभिन्न राष्ट्रों में योग का प्रचार - प्रसार किया जा रहा हैं।
फिजी जो कि अपने आप में उन्नत राष्ट्रों में गिना जाता हैं वहाँ की धरती पर परमपूज्य गुरुदेव स्वामी महेश्वरानन्द जी द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ गुरुदेव द्वारा ६ जनवरी को किया गया तथा यह शिविर २८ जनवरी तक नियमित रुप से चलेगा।
इस शिविर में कई भक्तगणों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा हैं। इनमे विदेशी भक्तों के साथ-साथ वहाँ निवासरत भारतीय परिवारों के लोगों द्वारा भी इस शुभ अवसर का लाभ उठाया जा रहा हैं।
इस शिविर में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा यह भी कहा गया हैं कि - "हम उस देश के वासी है, जिस देश में गंगा बहती है"। इसके अतिरिक्त परमपूज्य गुरुदेव द्वारा नियमित सत्संग व प्रवचन का आयोजन रहा हैं जिससे लोगों को मानसिक व आध्यात्मिक शांति प्राप्त हो रही हैं।
फिजी, जो कि आधिकारिक रुप से फिजी द्वीप समूह गणराज्य के नाम से जाना जाता हैं। यह न्यूजीलैण्ड के नॉर्थ आईलैण्ड से करीब 2000 कि. मी. उत्तर-पूर्व में स्थित हैं।
उच्च मात्रा में वन, खनिज एवं जलीय स्त्रोतों के कारण फिजी प्रशांत महासागर के द्वीपों में सबसे उन्नत राष्ट्रों में गिना जाता हैं।