१० जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयोर्क में विश्वगुरुजी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत अशोक कुमार मुखर्जी और सलाहकार प्रकाश गुप्ता से मिले। इसके अलावा जॉर्जियाई राजदूत मि. काहा इम्नाद्ज़ी और मि. रामू दामोदरन जो कि संयुक्त राष्ट्र डीपीआई की आउटरीच प्रभाग में उप निदेशक है से मिले।
इस सभा का मुख्य उद्देश्य २१ जून अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के आगामी उत्सव को संयुक्त राष्ट्र में मनाने का था। इस सभा से पूर्व भारतीय राजदूत मि. मुखर्जी द्वारा भेजा हुआ आधिकारिक निमंत्रण विश्वगुरुजी द्वारा प्राप्त किया गया। परन्तु पूर्व में ही अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को दिल्ली में मनाने की सभी व्यवस्थायें कर ली गई थी, इसीलिए विश्वगुरुजी इस निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए सक्षम नहीं थे।
इस सभा के दौरान विश्वगुरुजी ने 'दैनिक जीवन में योग,एक पद्धति', गतिविधियाँ और कार्य के बरे में बतया। 'दैनिक जीवन में योग' संयुक्त राष्ट्र में भी गैर सरकारी संगठन के रूप में कार्यरत हैं।