गुरु पूर्णिमा महोत्सव ३१ जुलाई को ॐ आश्रम जाडन में आयोजित किया गया।
एक दिन पूर्व सैकडों भक्तगण असामान्य भारी बारिश के चलते हुए भी जाडन आश्रम पहुँचे, जिनमें से कुछ तो ६०० कि. मी. की दूरी होने के बावजूद भी अपने प्रिय गुरुदेव के सम्मुख उपस्थित हुए। भजनों की ध्वनि सुबह तक चलती रही जो गुरु गीता के साथ सम्पन्न हुई।
हमारे प्रिय विश्वगुरुजी की उपस्थिति में एक महान् दिन श्री शिव आरती के साथ पूर्ण किया गया, परम्परागत ढंग से हमारे पूज्य गुरुदेव के दिव्य चरणों की पद पूजा की गई, इस पूरे दिन सभी भक्तगण विश्वगुरुजी के दर्शन के लिये इंतजार कर रहे थे, सभी ने विश्वगुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कुछ व्यक्तियों द्वारा मंत्र प्राप्त किया गया व इस शुभ दिन का समापन संध्या के समय भक्ति सागर में सत्संग के द्वारा किया गया।