गुरुपूर्णिमा एक आध्यात्मिक महोत्सव है जो गुरु के आश्रय में  ले  जाता है।
 
vishwaguruji 01
 
यह उस दिन का स्मरण कराता है जब सूर्य की किरणों ने पहली बार पृथ्वी को स्पर्श किया था। सारे विश्व में दैनिक जीवन में योग के सभी आश्रमों में यह उत्सव पारंपरिक रूप से मनाया गया ।सबसे बड़ा उत्सव भारत में जाडन आश्रम में विश्वगुरुजी के सान्निध्य में मनाया गया।

vishwaguruji 02 
 
vishwaguruji 03
 
प्राचीन परम्परा के अनुसार, विश्वगुरु परमहंस स्वामी महेश्वरानन्दजी, भारत के राजस्थान, जिला पाली, जाडन ग्राम में विश्व दीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरानंद आश्रम में गुरुपूर्णिमा पर सत्संग करवाया और दर्शन प्रदान किया।
 
vishwaguruji 04
 
vishwaguruji 05
 
भारत के ही नहीं अपितु दुनिया भर के हजारों भक्त गुरुदेव के पास आए और गुरुपूर्णिमा  के इस पावन पवित्र अवसर पर श्री अलखपुरी सिद्ध पीठ परम्परा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
 
vishwaguruji 06
 
vishwaguruji 07