क्रोएशिया के राष्ट्रपति महामहिम स्त्येपन मेसिच ने स्वामी जी का क्रोएशिया पहुंचने पर स्वागत किया। और इस अवसर पर उन्होंने स्वामी जी को कैतरीना ज्रिंस्का के चित्र युक्त दैनिचा ओर्दर ऑफ क्रोएशिया के सम्मान से नवाजा।
यह सम्मान प्रोफेसर महेश्वरानन्द को विश्व की संस्कृतियों, राष्ट्रों और धर्मों के मध्य पारिस्थितिकीय जागरूकता, शान्ति और सहिष्ण्ुाता बढाने के दीर्घकालीन प्रयासों के लिये दिया गया।
President Mesic expressed ongoing support for the maintenance of prayers for World Peace.
President Mesic has been invited by Prof. Maheshwarananda to be his honoured guest in his Multicultural Center of Research and Education in Rajasthan, during the President’s next visit to India.