प्रयागराज मे शाही स्नान के लिये दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओ की संख्या बढती जा रही हैं
री अलखपुरी जी सिद्ध पीठ परम्परा का पारंपरीक डेरा \ टैन्ट लगाया गया है इस भव्य टैन्ट मे धार्मिक तिथीयो के स्नान पर भारत, युरोप तथा दुनीयाँ भर से आने वाले सैकडो की संख्या मे विश्वगुरु जी के आने वाले श्रद्धालु भक्तो के रुकने कि व्यवस्था कि गई है.
कुम्भ मेले के समय विभिन्न अखाडो के मध्य बैठको तथा सामाजिकता का रिवाज होता है. विभिन्न अखाडो के महामंडलेश्वर अन्य महामंडलेश्वरो, सन्यासियो, महंतो व अनुयायीओ को भंडारा देते है. भंडारा का तात्पर्य पांच समय के भोजन से है. इस वर्ष के कुम्भ मेले मे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी जी महाराज ने विश्वगुरु जी तथा श्री अलखपुरी जी सिद्ध पीठ परम्परा का प्रतिनिधित्व किया .