२ अप्रेल २०२२ -: नवरात्री के सुबह अवसर पर निपल आश्रम के समीप स्थित खिंडवारा गाँव में भारत माता मंदिर का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ।
जहा विश्वगुरु परमहंस श्री स्वामी महेश्वरानंद जी द्वारा भारत माता मंदिर की नींव के लिए पहला पत्थर भी रखा गया।
निर्माण कार्य आरम्भ होने के बाद विश्वगुरुजी ने स्थानीय लोगो से बातचीत की और निर्माण स्थल का जायजा भी लिया।