२०१४ के मार्च महीने में स्वामी जी अपनी वार्षिक यात्रा के दौरान पूरे अमेरिका और कनाडा के अनेक स्थानों पर गये।
अटलांटा (जॉर्जिया) न्यूयार्क शहर – अलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया ) – सैनफ्रांसिस्को (कैलिफोर्निया) - वैंकोवर (कनाडा)
अपनी इस यात्रा में स्वामी जी ने अनेक स्थानों पर सत्संग, सक्रियता पूर्वक कार्यशिविर , ध्यानसत्र और आसनसत्र आयोजित किये। इनके कुछ विषय ये थे – मानव जीवन एक स्वर्णिम अवसर, कर्म रहस्य और प्राण एवं प्राणायाम।
स्वामी जी की तेजस्विता और उनकी समझदारी ने पूरे अमेरिका एवं विश्व के अनेक देशों – कनाडा, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, भारत, स्लोवानिया और क्रोएशिया के बहुत से अध्यात्मखेाजी लोगों को अपनी ओर आकृष्ट कर लिया।