आबुनाथस्वामी अबधूत विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस श्री महेश्वरानन्द पुरीजी, पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा

मैं जो भी कहता हूं वह महाप्रभुजी के ही शब्‍द हैं । वेदों और उपनिषदों में जो कहा गया है वह महाप्रभुजी ने कहा है । मेरी इच्‍छा आप सब को केवल शरीर से ही स्‍वस्‍थ व सुन्‍दर बनाने की नहीं है, मैं तो आपको जन्‍म मरण के बन्‍धन से ही छुटकारा दिलाना चाहता हूँ । मेरा प्रयास आपके समस्‍त कर्मों को ही काट देने का है । मैं उस सबसे बडे वकील से आपकी वकालत कर रहा हूं और करता रहूंगा कि जब आप इस संसार से जाएं तो आप खाली हाथ न जायें उस समय आपके साथ असली ज्ञान की ज्‍योति भी हो जो आपको परम प्रभु से मिला दे ।

October 2013

संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जल शीर्ष सम्‍मेलन – बुडापेस्‍ट हंगरी

विश्‍व के जलस्रोतों और सुरक्षित पीने के पानी जैसे अति महत्‍वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिये संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ की संस्‍थाओं की सहभागिता में बुडापेस्‍ट में २०१३ अक्‍टूबर ८ से ११ तक एक जल सम्‍मेलन हुआ। यह २०१३ का साल सं रां सं द्वारा जलसहकारिता वर्ष घोषित हुआ था।
 
इस जल सम्‍मेलन का उद्रघाटन हंगरी के राष्‍ट्रपति एच ई यानोस आदेर एवं सं रा सं के सेक्रेटरी जनरल वान की मून द्वारा किया गया था। इस सम्‍मेलन में स्‍वामी जी को श्री स्‍वामी माधवानन्‍द विश्‍वशान्ति परिषद और दैनिक जीवन में योग फेलोशिप संस्‍थाओं के सन्‍दर्भ से एक वक्‍ता के रूप में बुलाया गया था।

 

आगे

April 2013

न्‍यूयार्क सं रा सं २४ अप्रेल २०१३

अपनी विश्‍वशान्ति यात्रा में श्री विश्‍वगुरू महामंडलेश्‍वर परमहंसश्री स्‍वामी महेश्‍वरानन्‍द जी अमेरिका के न्‍यूयार्क नगर में सं रां सं के मुख्‍यालय में भी गये। यहां स्‍वामी जी ने दीर्घकालिक विकासके लिये नवीन समाधानों में भागीदारी इस पार्टनरशिप फोरम में भी भाग लिया। महामंडलेश्‍वर स्‍वामी विवेकपुरी इस विशेष अवसर पर स्‍वामी जी के साथ थे। इसे डिपार्टमेंट ऑफ इकोनोमिक्‍स एण्‍ड सोशियल अफेयर्स DESA ने सं रा सं के दूसरे विभागों के साथ मिलकर आयोजित किया था।
February 2013

सं रा सं इण्‍टरफेथ हार्मनी सप्‍ताह २०१३ मनाया गया।

इण्‍टरफे‍थ सेंटर, मेलबर्न ने २०१३ विश्‍व इंटरफेथ हार्मनी सप्‍ताह अभी अभी मनाया है और एक हार्मनी डी वी डी निकाली है।. विश्‍व इंटरफेथ हार्मनी सप्‍ताह सं रा सं का उपक्रम है जो हर साल फरवरी के प्रथम सप्‍ताह में मनाया जाता है । डी वी डी को फेडरेशन स्‍क्‍वायर में बडे पर्दे पर आठ दिन हर दिन में एक या दो बार किसी भी समय दिखाया जाता था।