आबुनाथस्वामी अबधूत विश्वगुरु महामण्डलेश्वर परमहंस श्री महेश्वरानन्द पुरीजी, पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा

मैं जो भी कहता हूं वह महाप्रभुजी के ही शब्‍द हैं । वेदों और उपनिषदों में जो कहा गया है वह महाप्रभुजी ने कहा है । मेरी इच्‍छा आप सब को केवल शरीर से ही स्‍वस्‍थ व सुन्‍दर बनाने की नहीं है, मैं तो आपको जन्‍म मरण के बन्‍धन से ही छुटकारा दिलाना चाहता हूँ । मेरा प्रयास आपके समस्‍त कर्मों को ही काट देने का है । मैं उस सबसे बडे वकील से आपकी वकालत कर रहा हूं और करता रहूंगा कि जब आप इस संसार से जाएं तो आप खाली हाथ न जायें उस समय आपके साथ असली ज्ञान की ज्‍योति भी हो जो आपको परम प्रभु से मिला दे ।

ॐ श्री देवेश्वर महादेव गौशाला

ॐ श्री देवेश्वर महादेव गौशाला

परम पूज्य आबुनाथस्वामी महेश्वरानंद जी का इस धरती में अवतरण समस्त प्राणिजगत् केकल्याण के लिये ही हुआ है।अपने बच्पन से ही स्वामी जी पशु-पक्शियों सेजुडाव अनुभव करते रहें। १३ वर्ष की अवस्था में ही वह आश्रम में आ गये और १७ वर्ष की आयु से ही वह अध्यात्म का प्रचार प्रसार करने लगे थे। सन १९९९ में स्वामी जी ने जाडन, तहसील मारवाड जंक्‍शन, जिला पाली में ॐ श्री देवेश्वर महादेव गौशाला की स्थापना की। एक एक करके यह संस्था आज अनेक गौशालाओं को समाल रही है। हमारी गौशालाओं में लगभग ९० प्रतिशत गौऐं वृद्ध हैं, जो दूध नहीं देतीं।
 
Gausala-registration

 अगर आप भी गौ सेवा करने की इच्छा रखते हैं तो, चारा आदि या फिर धन, किसी भी रूप से इस संस्था में गौ सेवा में अपना योगदान कर सकते है।

 Shree Deveshwar Mahadev Goshala

State Bank of Bikaner and Jaipur (10196) Pali

SB 6109 2288 756 - IFSC: SBBJ0011170

 
Deveshwar-Mahadev-gosala7