समाचार संग्रह

संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ अन्‍तर्राष्‍ट्रीय जल शीर्ष सम्‍मेलन – बुडापेस्‍ट हंगरी

विश्‍व के जलस्रोतों और सुरक्षित पीने के पानी जैसे अति महत्‍वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिये संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ की संस्‍थाओं की सहभागिता में बुडापेस्‍ट में २०१३ अक्‍टूबर ८ से ११ तक एक जल सम्‍मेलन हुआ। यह २०१३ का साल सं रां सं द्वारा जलसहकारिता वर्ष घोषित हुआ था।
 
इस जल सम्‍मेलन का उद्रघाटन हंगरी के राष्‍ट्रपति एच ई यानोस आदेर एवं सं रा सं के सेक्रेटरी जनरल वान की मून द्वारा किया गया था। इस सम्‍मेलन में स्‍वामी जी को श्री स्‍वामी माधवानन्‍द विश्‍वशान्ति परिषद और दैनिक जीवन में योग फेलोशिप संस्‍थाओं के सन्‍दर्भ से एक वक्‍ता के रूप में बुलाया गया था।

 

आगे

न्‍यूयार्क सं रा सं २४ अप्रेल २०१३

अपनी विश्‍वशान्ति यात्रा में श्री विश्‍वगुरू महामंडलेश्‍वर परमहंसश्री स्‍वामी महेश्‍वरानन्‍द जी अमेरिका के न्‍यूयार्क नगर में सं रां सं के मुख्‍यालय में भी गये। यहां स्‍वामी जी ने दीर्घकालिक विकासके लिये नवीन समाधानों में भागीदारी इस पार्टनरशिप फोरम में भी भाग लिया। महामंडलेश्‍वर स्‍वामी विवेकपुरी इस विशेष अवसर पर स्‍वामी जी के साथ थे। इसे डिपार्टमेंट ऑफ इकोनोमिक्‍स एण्‍ड सोशियल अफेयर्स DESA ने सं रा सं के दूसरे विभागों के साथ मिलकर आयोजित किया था।

सं रा सं इण्‍टरफेथ हार्मनी सप्‍ताह २०१३ मनाया गया।

इण्‍टरफे‍थ सेंटर, मेलबर्न ने २०१३ विश्‍व इंटरफेथ हार्मनी सप्‍ताह अभी अभी मनाया है और एक हार्मनी डी वी डी निकाली है।. विश्‍व इंटरफेथ हार्मनी सप्‍ताह सं रा सं का उपक्रम है जो हर साल फरवरी के प्रथम सप्‍ताह में मनाया जाता है । डी वी डी को फेडरेशन स्‍क्‍वायर में बडे पर्दे पर आठ दिन हर दिन में एक या दो बार किसी भी समय दिखाया जाता था।