समाचार संग्रह

कुम्‍भ्‍ा मेले में विश्‍वशान्ति वृक्षारोपण

१५ अगस्‍त को तीन मांगलिक कार्य एकसाथ सम्‍पन्‍न किये गये। स्‍वामी जी के जन्‍म दिवस के अगले दिन भारत के स्‍वाधीनता दिवस पर स्‍वामी जी ने अपने ६६वें और ६७वें वृक्षों का आरोपण किया।

आगे

उमग में शान्ति प्रार्थना

विश्‍वशान्ति के लिये अहिंसा दिवस यह एकदिवसीय उत्‍सव शनिवार दो अक्‍टूबर को मनाया गया। यह सं रा सं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति दिवस था। क्रोएशिया के एैतिहासिक नगर उमैग में सितम्‍बर २४ से अक्‍टूबर ३ तक आयोजित योग अनुष्‍ठान के अवसर पर उक्‍त एकदिवसीय उत्‍सव विशेष दिवस था।

आगे

स्‍वामी जी वियना शहर के मेडल से सम्‍मानित

प्रख्‍यात पर्यावरण विशेषज्ञ एवं शान्तिदूत श्री स्‍वामी महामण्‍डलेश्‍वर परमहंस स्‍वामी महेश्‍वरानन्‍द जो विश्‍व भर में दैनिक जीवन में योग पुस्‍तक के लेखक के रूप में जाने जाते हैं , उनकी और पर्यावरण की वियना सिटी कौंसलर उल्‍ली सीमा की अध्‍यक्षता में वियना के सिटी पा‍र्क में शान्ति वृक्षारोपण उत्‍सव मनाया गया। यहां पर स्‍थानीय अधिकारीगण और जननेता भी निमन्त्रित थे।
 
इस अवसर पर स्‍वामी जी को वियना शहर का सम्‍मान एक चांदी का पदक, जिस पर इस शहर की पहचान- राथौस्‍मान का चित्र भी था सिटी कौंसलर ने प्रदान किया। यह सम्‍मान उन्‍हें जन स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और विश्‍व शान्ति के लिये दीर्घकालीन उपलब्धियों के लिये दिया गया था।

स्‍वामी जी को दैनिचा ओर्दर ऑफ क्रोएशिया सम्‍मान

क्रोएशिया के राष्‍ट्रपति महामहिम स्‍त्‍येपन मेसिच ने स्‍वामी जी का क्रोएशिया पहुंचने पर स्‍वागत किया। और इस अवसर पर उन्‍होंने स्‍वामी जी को कैतरीना ज्रिंस्‍का के चित्र युक्‍त दैनिचा ओर्दर ऑफ क्रोएशिया के सम्‍मान से नवाजा।